विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, उन्नत भारत अभियान, नीति आयोग और एआईसीटीई के संयुक्त तत्वावधान में आईआईटी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी प्रतियोगिता में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस, प्रयागराज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते किया। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) से संबंधित थी, जिसमें पूरे भारत से चयनित 108 उत्कृष्ट प्रदर्श सम्मिलित हुए थे। प्रयागराज से अंकुश त्रिपाठी, मयंक तिवारी और हिमांशु सेन ने प्रदर्श राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए। द्वितीय स्थान की ऐतिहासिक उपलब्धि छात्र अंकुश त्रिपाठी के रिमैजिन वेस्ट एंड रिसाइकिलिंग ‘विषय पर आधारित प्रदर्श ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोविंद चंद्र महंत, राष्ट्रीय मंत्री कमल किशोर सिन्हा, एटीएल के राष्ट्रीय संयोजक नितिन चौबे, और आई आईएम रांची के निदेशक दीपक श्रीवास्तव ने प्रदान किया । छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार और प्रबंध समिति के सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। चंद्रकांत मिश्र को भी बधाई दिया।
https://ift.tt/dw0pMEu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply