जालौन में रविवार को जनपद में पुलिस झंडा दिवस पूरे गर्व और सम्मान के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन, उरई में पुलिस ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की। ध्वज फहराने के बाद एसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, आरक्षकों, पीएसी जवानों तथा स्टाफ को संबोधित किया और उन्हें पुलिस झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी, वही डीएम आवास पहुंचकर एसपी ने डीएम राजेश कुमार पांडेय को ध्वज लगाया। वही पुलिस लाइन में अपने संबोधन में एसपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए बताया कि 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को यह विशेष ध्वज प्रदान किया था। यह ध्वज न केवल शौर्य और बलिदान का प्रतीक है, बल्कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सेवा भावना का प्रेरणास्त्रोत भी है। उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी को इस ध्वज के सम्मान में अनुशासन, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए। समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी संदेश को भी पढ़कर सुनाया। संदेश में उल्लेख किया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। इसी नीति के तहत ऑपरेशन कनविक्शन, ऑपरेशन त्रिनेत्र और ऑपरेशन पहचान जैसे अभियानों के माध्यम से अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत जिलों में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो सुरक्षा, जागरूकता और सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में शाम को पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार जिलाधिकारी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम राजेश कुमार पांडेय को पुलिस ध्वज लगाया और उन्हें पुलिस झंडा दिवस की बधाई दी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/h5TL6Oi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply