नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र स्थित हथौंचक गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर पलटने से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के 45 वर्षीय मजदूर रामकिशोर (पिता–राजाराम) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो सप्ताह पहले ही काम की तलाश में गांव से निकलकर बिहार आया था और रजौली के पवाचक गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहा था। अचानक असंतुलित होकर पलटा ट्रैक्टरप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रामकिशोर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था कि हथौंचक गांव के पास वाहन अचानक असंतुलित हो गया और पलट गया। ट्रैक्टर का भारी हिस्सा सीधे रामकिशोर पर जा गिरा, जिससे वह बुरी तरह दब गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लियाघटना की सूचना मिलते ही रजौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। साथी मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कराईं। परिवार में मचा कोहरामहादसे की खबर मिलते ही मृतक के गांव में कोहराम मच गया। रामकिशोर अपने पीछे पत्नी, छोटे बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है। परिजन सोमवार सुबह तक नवादा पहुंचने की बात कह रहे हैं, जिसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए रायबरेली ले जाया जाएगा। सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवालस्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र के ईंट भट्ठों पर बाहर से आने वाले मजदूरों के साथ आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर लिया है और प्रथम दृष्टया इसे ट्रैक्टर दुर्घटना माना जा रहा है।
https://ift.tt/rheQxBg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply