DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रधानमंत्री कोई गलत काम करेंगे तो संविधान अपना काम करेगा:रामपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले-ज्लद ही बंगाल का जंगलराज खत्म करेंगे

रामपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि “देश का प्रधानमंत्री भी यदि कोई गलत कार्य करेगा, तो संविधान अपना काम करेगा। इसके लिए संबंधित कानून की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में जल्द ही ‘जंगलराज’ का अंत होगा। मौर्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने देश और प्रदेश में विकास की नई दिशा का विश्वास जताया। विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों पर एसआईआर (मतदाता सूची पुनरीक्षण) को लेकर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बसपा, सपा और टीएमसी जैसे दलों ने वर्षों पहले घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में जोड़कर उन्हें वोट बैंक बनाया था।मौर्य ने कहा, “भाजपा अब उन फर्जी नामों को हटवाने का अभियान चला रही है। विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है। उन्हें समझ लेना चाहिए कि 2027 तो क्या, 2047 में भी देश में कांग्रेस, सपा और बसपा दिखाई नहीं देंगे।” बिहार की जीत पर प्रतिक्रिया बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत को लेकर उपमुख्यमंत्री ने जनता का आभार जताया और कहा कि इस जीत से “सैफई परिवार” और “आजम परिवार” में मातम जैसा माहौल है। आजम खान पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। कानून व्यवस्था और संवैधानिक प्रक्रिया पर जोर मौर्य ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक ऐसा विधेयक संसदीय समिति के पास भेजा गया है, जिसके तहत प्रधानमंत्री सहित किसी भी संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति द्वारा गलती करने पर संविधान कठोर कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री, फर्जी पैन कार्ड और अवैध ज़मीन कब्जाने वाले भी अब नहीं बचेंगे। समाजवादी पार्टी के एक विधायक द्वारा ‘वंदे मातरम’ का विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह देश का “गुरु मंत्र” है, जिसने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया था। नेता विरोधियों पर निशाना अपने संदेश में मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव देश की प्रगति सहन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने राजनीति का अपराधीकरण किया और तुष्टिकरण के माध्यम से देश की जड़ों को कमजोर किया। जनसभा के बाद उपमुख्यमंत्री ने पदयात्रा की और विकास कार्यों से जुड़ी समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने जनपद में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।


https://ift.tt/RewnYKX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *