DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

टेढ़ागाछ पीएचसी में एएनएम की समीक्षा बैठक:स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर जोर, लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश

किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम समीक्षा एवं समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजय कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों और जनभागीदारी बढ़ाने की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत में पीएचसी के चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार ने प्रखंड में संचालित प्रमुख स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा प्रस्तुत की। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने से संबंधित आंकड़े साझा किए। इस दौरान एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रगति, चुनौतियों और उनके समाधानों पर विशेष ध्यान दिया गया। सीडीपीओ निशा कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण स्तर में सुधार, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच और बच्चों के विकास संबंधी पहलुओं पर सहयोगात्मक कार्य की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए बेहतर समन्वय स्थापित करने की अपील की। बैठक में अजय कुमार साह, अभिषेक कुमार और वकील अहमद ने जनस्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। आशा और आशा फेसिलिटेटरों ने भी जमीनी स्तर पर आने वाली समस्याओं और आवश्यक संसाधनों के बारे में अपनी बात रखी। अध्यक्षता कर रहे बीडीओ अजय कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने, समय पर रिपोर्टिंग करने और समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन तभी संभव है जब सभी स्तरों पर पारदर्शिता और समन्वय बना रहे। बैठक का समापन स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के संकल्प के साथ हुआ।


https://ift.tt/lkdHfTI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *