गोपालगंज के फुलवरिया थाना में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर अवधेश प्रसाद का पशु प्रेम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। उनकी मानवीय और निस्वार्थ सेवा की भावना देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। यह दरोगा न केवल अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित हैं, बल्कि उन्होंने एक बुरी तरह घायल सांड को गौ तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर उसकी जान बचाई और फिर एक माह तक उसकी लगातार देखभाल कर उसे स्वस्थ कर दिया। दरअसल पुलिस ने एक अभियान के दौरान गौ तस्करों को पकड़ा था। उनके कब्जे से एक सांड को छुड़ाया गया, जो तस्करी के दौरान बुरी तरह घायल हो गया था। सांड की हालत इतनी गंभीर थी कि उसे तुरंत इलाज की जरूरत थी। जहां एक ओर बाकी लोग इस घायल जानवर से दूरी बना रहे थे, वहीं फुलवरिया थाने के इस जांबाज दरोगा ने मानवता की मिसाल पेश की। अपने पास रखकर सेवा करने का जिम्मा उठाया दरोगा ने घायल सांड को न केवल तस्करों से आजाद कराया, बल्कि उसे अपने पास रखकर उसकी सेवा करने का जिम्मा भी उठाया। पिछले एक महीने से वह दरोगा ड्यूटी के बाद बचे हुए समय में खुद सांड की देखभाल कर रहे हैं। वे समय पर उसे चारा देते हैं, पानी पिलाते हैं और जख्मों पर दवा लगाते हैं। उन्होंने पशु चिकित्सकों से संपर्क कर उसका समुचित इलाज भी सुनिश्चित कराया। सांड की हालत में अब काफी सुधार दरोगा के इस अद्वितीय पशु प्रेम और सेवा भाव के कारण सांड की हालत में अब काफी सुधार है। वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा है। थाना परिसर में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि दरोगा जी का यह कार्य प्रेरणास्रोत है। अपने व्यस्त और तनावपूर्ण कार्य के बावजूद, एक बेजुबान जानवर के प्रति उनकी करुणा और सेवा की भावना से यह जाहिर होता है कि पुलिसकर्मी भी संवेदनशील और दयालु हृदय वाले होते हैं।
https://ift.tt/7WyLgVc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply