सीतापुर के लखीमपुर-लहरपुर मार्ग पर रविवार को एक पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना हरगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलारपुर के निकट हुई। लहरपुर की ओर से लकड़ी का बुरादा लादकर आ रहा एक छोटा हाथी (पिकअप) वाहन सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गया। मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक बिना हेलमेट पहने हुए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया। मृतक की पहचान लखीमपुर खीरी के मोहल्ला हिदायत नगर निवासी आसिफ (30 वर्ष) पुत्र सलीम के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो घायल युवकों में आकिब (30 वर्ष) पुत्र जाकिर और जावेद (28 वर्ष) पुत्र मोइनुद्दीन शामिल हैं। तीनों लखीमपुर खीरी के ही निवासी हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
https://ift.tt/6xkn4aD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply