भदोही में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को विभिन्न गांवों में हेल्प डेस्क लगाए। इन हेल्प डेस्क पर मतदाताओं को SIR फॉर्म भरने में सहायता प्रदान की गई। कांग्रेस पार्टी द्वारा नई बाजार, जाहिदपुर, हिम्मतपुर बकुचिया, इंदिरा नगर और पट्टी बेजांव में SIR फॉर्म भरवाने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए। SIR हेल्पडेस्क के कोऑर्डिनेटर दयाशंकर पांडेय और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वसीम अंसारी ने स्वयं इन हेल्प डेस्क पर पहुंचकर मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरे। जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने बताया कि पार्टी ने अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में मदद करने को कहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता SIR अभियान से वंचित न रह जाए, जैसा कि बिहार में हुआ था। इसके लिए SIR हेल्पडेस्क कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि गांव-गांव और नगर-नगर के वार्डों में हेल्प डेस्क लगाकर मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरने में सहायता की जा रही है। मतदाताओं की मदद के लिए पार्टी द्वारा बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी सक्रिय हैं और इस प्रक्रिया पर पूरी नजर रखी जा रही है, ताकि कोई भी मतदाता गणना प्रपत्र भरने से वंचित न रह सके। श्री अंसारी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में मदद करें। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर ध्यान देने को कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए। यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम किन्हीं कारणों से मतदाता सूची से कट गया है, तो उसे पुनः शामिल कराया जाए। इस हेल्प डेस्क कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के सोशल मीडिया राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर दिलीप मिश्र, मुशीर इकबाल, सुबुक्तगीन अंसारी, सरफराज अहमद, शमशीर अहमद, इजहार अहमद, अनीस शेख, आजाद हुसैन, विशाल गौतम और मो. समरोज सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/yOF6wRr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply