जालौन में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लखनऊ ने जीत लिया है। रविवार को कालपी के एमएसवी इंटर कॉलेज मैदान पर खेले गए रोमांचक मैच में लखनऊ ने रायबरेली को तीन विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। यह टूर्नामेंट जालौन जिला क्रिकेट संगठन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गंगाधर प्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में आयोजित किया गया था। 17 से 23 नवंबर तक चले इस टूर्नामेंट में प्रदेश के आठ जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में रायबरेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में लखनऊ की टीम ने सात विकेट खोकर 227 रन का लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। लखनऊ टीम के कप्तान सामया को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट दोनों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वेदव्यास क्रिकेट अकादमी कालपी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का समापन क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी और जिलाधिकारी राजेश पांडेय ने किया। जिलाधिकारी ने युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों को आवश्यक बताया। उन्होंने खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी, साथ ही समाज में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, उन्हें केवल एक मंच प्रदान कर निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का आश्वासन दिया। विजेता टीम लखनऊ को 35 हजार रुपये की नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता रायबरेली टीम के कप्तान कार्तिक कौशल को 25 हजार रुपये और ट्रॉफी मिली। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट अकादमी के सचिव मनोहर लाल, डायरेक्टर श्याम बाबू, आशीष चतुर्वेदी, अजहर बेग, कमल सैनी, मोहम्मद आजाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
https://ift.tt/oVaNzeM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply