DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही अक्षम्य होगी:डीएम बोले- सभी मिलकर SIR फॉर्म वितरण और जमा करने की कार्यवाही करें

औरैया में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत जमुहां और वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कॉलेज दिबियापुर में स्थित मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के अंतर्गत बीएलओ, सुपरवाइजर और उनके सहयोगियों द्वारा गणना प्रपत्रों को ग्रामवासियों से जमा करने तथा उनमें प्रविष्टियां पूरी करने की कार्यवाही का परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि सभी लोग मिलकर गणना प्रपत्रों का वितरण और जमा करने की कार्यवाही करें। उन्होंने इन प्रपत्रों के डिजिटलीकरण पर जोर दिया, जिससे कार्य में प्रगति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बूथवार तैनात सुपरवाइजरों को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने और बूथ पर तैनात सहयोगी कार्मिकों की कार्य में रुचि व गतिविधियों के संबंध में जानकारी देने को कहा। डॉ. त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही अक्षम्य होगी, और शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का प्रत्येक दशा में वितरण सुनिश्चित करें, जिससे किसी प्रकार की शिकायत न हो। जिलाधिकारी ने वहां बैठकर ग्रामवासियों से कार्यक्रम में सहयोग करने का आग्रह किया ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो सके। उन्होंने ग्रामवासियों को यह भी बताया कि निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 तथा जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05683-249533 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, बीएलओ, सुपरवाइजर सहित ग्राम प्रधान और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


https://ift.tt/9lHwY0R

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *