समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, लोहिया ट्रस्ट कंसापुर ज्ञानपुर में समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि लोकबंधु स्वर्गीय राजनारायण जी ने 1970-80 के दशक में भारतीय राजनीति के संक्रमण काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जब विपक्ष को समाप्त करने की साजिशें हो रही थीं, तब उन्होंने अन्य राजनैतिक योद्धाओं के साथ मिलकर एक मजबूत विपक्ष खड़ा किया। प्रदीप यादव ने आगे कहा कि भारतीय राजनीति में उनका योगदान सदैव सराहनीय रहा है। उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना में भी बड़ा योगदान दिया था। इस अवसर पर जिलामहासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति, पूर्व प्रत्याशी अंजनी सरोज, महेश पाल, गामाप्रसाद यादव, श्रीजन मिश्र, शिव नेब्बुलाल यादव, राजन यादव, राजकुमार और जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र ‘पप्पू’ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ObGuXUv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply