मिर्जापुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में ‘ऑपरेशन मुक्ति’ विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक सिंह ने किया। कार्यशाला में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. माधवी पांडेय ने छात्राओं को माहवारी सुरक्षा और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान, संतुलित खानपान, योग-प्राणायाम और नियमित जांच से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर डॉ. मंजू यादव ने महिला एवं बालिका परक विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न या लैंगिक उत्पीड़न जैसी किसी भी समस्या के लिए पीड़ित सीधे वन स्टॉप सेंटर या महिला सशक्तिकरण हब से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बैंक सखी के विकास अधिकारी अनूप श्रीवास्तव ने छात्राओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु बैंक सखी योजना के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। वहीं, परामर्शदात्री प्रियंका सिंह ने वन स्टॉप सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग की ओर से छात्राओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। अंत में, महाविद्यालय की प्रवक्ता वंदना मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि प्रवक्ता आत्रेयी आद्या चटर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
https://ift.tt/6tK1feI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply