कानपुर में छोटे भाई की बारात के लिए बड़े भाई का पोस्टमार्टम रोक दिया गया। देर रात सड़क हादसे के बाद रविवार को इलाज के दौरान बड़े भाई की हैलट में मौत हो गई थी। जब परिवार के लोगों को मौत की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को लिखित प्रार्थनापत्र एक दिन बाद पोस्टमार्टम करने की गुजारिश की है। परिजनों के प्रार्थनापत्र और परिवार की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम को रुकवा दिया है और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। अब मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। कागजी कार्रवाई के बाद परिजन वापस घर लौट गए हैं। देर रात सड़क हादसे में हुआ था घायल जूही राखीमंडी निवासी 41 वर्षीय धर्मेंद्र ई-रिक्शा चलाते थे। शनिवार को उनकी भांजी की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए वह मर्दनपुर गुजैनी गए थे। शादी में शामिल होने के बाद वह अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे। भाई सुरेंद्र ने बताया कि देर रात लौटने के दौरान पतरसा पांडु नदी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी बाइक पुल से गिर गई और वह भी खड्डे में गिर गए। धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे और रविवार को इलाज के दौरान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। मातम में बदल गया घर का माहौल मृतक धर्मेंद्र के सगे छोटे भाई की रविवार को ही शादी है और बारात जानी है। जैसे ही धर्मेंद्र की मौत की सूचना परिवार में पहुंची, खुशियों भरा सारा माहौल मातम में बदल गया। परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए और और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं दूसरी ओर घर में बारात की तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने एक दिन बाद पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। वहीं धर्मेंद्र की मौत के बाद पूरे परिवार और रिश्तेदारी में शोक की लहर है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक के हैं चार बच्चे मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था और उसकी शादी हो चुकी है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी सोनी और उसके चार बच्चे हैं। जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोग उन्हें संभालने में जुटे हुए हैं। मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि रविवार को उनके भाई की शादी थी। इसलिए शनिवार को परिवार के लोग भांजी की शादी से जल्दी लौट आए थे। क्योंकि उन्हें अपने घर में भी सारी तैयारियां पूरी करनी थी। धर्मेंद्र भी मामा पक्ष की रस्में पूरी करने के बाद लौट रहा था। हादसे की जानकारी उन्हें पुलिस के जरिए मिली। पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से पहचान की थी। सादगी से उठेगी छोटे की बारात धर्मेंद्र की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है। परिवार के लोगों ने सारे बैंड बाजे को कैंसिल कर दिया है। अब परिवार के लोग सादगी के साथ बारात को लेकर रवाना होंगे। परिजनों ने बताया कि परिवार के 8-10 लोग ही दूल्हे के साथ जाएंगे और विवाह की सारी रस्मों को पूरी कराएंगे। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। परिजनों के लिखित प्रार्थनापत्र के आधार पर पोस्टमार्टम को रुकवाया गया है।
https://ift.tt/4Vzeui6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply