महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर झांसी-मिर्जापुर हाईवे 339 पर एक सड़क हादसा हो गया। भरवारा गांव के पास तीन वाहनों की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चाचा सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना एक तेज रफ्तार पिकअप, एक कार और एक मोटरसाइकिल के बीच हुई। पिकअप और कार की भिड़ंत के दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार चाचा-भतीजा भी इसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन एक-दूसरे में बुरी तरह फंस गए। हादसे में बाइक सवार पुष्पेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके चाचा मुन्ना और कार चालक दीपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भरवारा निवासी करतार सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र अपने चाचा के साथ पनवाड़ी में किसी रिश्तेदार की रिंग सेरेमनी में शामिल होने जा रहा था। दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके से पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक पुष्पेंद्र के परिजनों का इस घटना के बाद बुरा हाल है। परिवार ने सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
https://ift.tt/hCVqaPE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply