किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी एवं रूमेटोलॉजी विभाग द्वारा रविवार को जन-जागरूकता साईकल रैली का आयोजन हुआ। ‘साइकिल फॉर चेंज: पैडल अगेंस्ट अर्थराइटिस’ की थीम पर इसका आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फैकल्टी, स्टूडेंट सहित साइक्लिंग समूह के कई सदस्यों ने साईकल रैली निकाली। सुबह 6 बजे टी-शर्ट वितरण के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसके बाद ठीक साढ़े 6 बजे विभागाध्यक्ष प्रो.पुनीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सक्रिय जीवनशैली और अर्थराइटिस जागरूकता की इस पहल ने सुबह को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। 1090 होकर वापस आई रैली KGMU कैंपस से शुरू हुई रैली से 1090 क्रॉसिंग होकर वापस लौटी। इस दौरान एक्सपर्ट्स ने बताया कि नियमित शारीरिक गतिविधि अर्थराइटिस की रोकथाम, जोड़ गतिशीलता सुधारने और संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में अहम है। अर्थराइटिस को इग्नोर करना घातक रैली के दौरान डॉ. मुकेश मौर्य ने प्रतिभागियों को अर्थराइटिस एवं अन्य रूमेटोलॉजिकल विकारों के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान, समय पर परामर्श, और व्यायाम की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में अर्थराइटिस विकलांगता का प्रमुख कारण है और शुरुआती पहचान से उपचार के परिणाम काफी बेहतर हो सकते हैं। ये भी रहे मौजूद इन दौरान डॉ. निशांत, डॉ. अंकुश, डॉ. संजय और डॉ. पंकज भी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट, शोल्डर बैग, टी-शर्ट और जलपान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/qrhkRXy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply