झांसी में बेकाबू ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में 13 साल के लड़के की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका साथी होटल कर्मचारी गंभीर घायल है। उसे मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर रेफर कर दिया गया। दोनों एक साथ होटल में काम करते थे। कर्मचारी के पास ऑटो था। उसी से घूमने के लिए दोनों झांसी आ रहे थे। हादसे के बाद घर में मातम का माहौल है। 3 साल पहले मृतक की छोटी बहन की भी एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। हादसा प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी के पास हुआ है। होटल पर काम करता था लड़का मृतक का नाम रानू राजा (13) पुत्र तेजभान था। वह ललितपुर के तालबेहट के वर्मा विहार गांव का रहने वाला था। मृतक के पिता तेजभान ने बताया- मेरा बेटा रानू बबीना में एक होटल पर काम करता था। उसी होटल पर अब्बू नाम का एक युवक भी काम करता था। उसके पास ऑटो भी थी। मेरा बेटा दो दिन पहले ही घर से होटल पर आया था। शनिवार रात लगभग 8 बजे अब्बू ऑटो से घूमने के लिए झांसी आ रहा था। वो मेरे बेटे रानू को भी अपने साथ ले आया। हंसारी के पास ऑटो सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी। हादसे में बेटे रानू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अब्बू को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। 3 साल पहले बहन की माैत हुई थी रानू की मौत के बाद परिजन रोते बिलखते हुए झांसी पहुंच गए। 3 साल पहले रानू की छोटी बहन रितू की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। अब रानू भी चल बसा। तीन भाइयों में रानू मंझला था। रानू के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता ने बताया कि गांव के एक रिश्तेदार बबीना में रहते हैं। बेटा दिन में होटल में काम करता था और रात को रिश्तेदार के घर पर सोने जाता था।
https://ift.tt/rkpQNsn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply