सीवान के लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र के ख्वासपुर गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब 2 युवक बाइक से रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ख्वासपुर के समीप बनी संकरी पुलिया पर एक बेकाबू अज्ञात गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक बाइक समेत सड़क किनारे नहर में जा गिरे। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के बाद कई मिनटों तक नहर में गिरे दोनों युवकों को कोई नहीं देख पाया। कुछ देर बाद ग्रामीणों की नज़र जब नहर की ओर पड़ी तो उन्होंने तुरंत दोनों को बाहर निकाला। तब तक 20 साल के विक्की कुमार की मौत हो चुकी थी। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जिसे तुरंत स्थानीय PHC ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। दोनों युवक रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे परिजनों ने बताया कि दोनों युवक रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे और घर पहुंचने से कुछ ही दूरी पर यह दुखद हादसा हो गया। मृतक विक्की कुमार के घर में घटना के बाद कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। SDPO के द्वारा थाने की पुलिस टीम को मौके पर भेजा घटना की जानकारी मिलते ही महाराजगंज SDPO अमन के द्वारा लकड़ीनबीगंज थाने की पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। SDPO ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है तथा मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात गाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ख्वासपुर पुलिया काफी संकरी है और इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार गाड़ी चलने से हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से वहां चेतावनी बोर्ड लगाने और पुलिया का विस्तार करवाने की मांग की है।
https://ift.tt/VClGZXN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply