बदायूं के उझानी कस्बे में एक मासूम की हत्या कर शव को घर के फर्श में दबाने के मामले का खुलासा होने के बाद रविवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। पुलिस ने निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह घटना 16 नवंबर की है, जब आठ वर्षीय शुभान की हत्या कर उसके पड़ोसी अरबाज और उसके पिता ने शव को अपने घर के फर्श में दबा दिया था। परिजनों ने शुभान की तलाश की और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की सक्रियता बढ़ने पर आरोपियों ने शुक्रवार आधी रात को शव घर से निकालकर पास के एक खाली प्लॉट में फेंक दिया। शनिवार सुबह मिट्टी में लिपटा शव मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लगभग 12 घंटे की मशक्कत के बाद मामले का खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार दोपहर बाद जेल भेज दिया। रविवार को परिवार के सदस्य दोबारा कोतवाली पहुंचे और आरोपी पिता-पुत्र को फांसी दिए जाने की मांग दोहराई। एसएचओ प्रवीण सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी और मामले की पुरजोर पैरवी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे का फैसला अदालत करेगी, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ेगी। इसके बाद परिजन वापस लौट गए।
https://ift.tt/vc3RwYT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply