शाहजहांपुर के एक मां-बेटे की हरदोई में सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना हरदोई के जहानीखेड़ा के पास हुई, जब एक टूरिस्ट बस ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। मां अपने घायल बेटे को इलाज के लिए एंबुलेंस से लखनऊ ले जा रही थीं। हादसे में मां अंजुम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल बेटे अनवर की हालत और बिगड़ गई। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से बरेली रेफर किया गया। बरेली ले जाते समय अनवर ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। 28 वर्षीय अनवर खां, शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के मरैया गांव के निवासी थे। वह शनिवार को दोस्तों के साथ निगोही में एक शादी में शामिल होने गए थे। वापसी में टिकरी के पास उनकी कार पलट गई थी, जिसमें वह घायल हो गए थे। गंभीर हालत के कारण उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर किया गया था। अनवर को उनकी मां अंजुम, चाचा रशीद और मामा पप्पू एक सरकारी एंबुलेंस से लखनऊ ले जा रहे थे। जैसे ही वे हरदोई के जहानीखेड़ा के पास पहुंचे, नेपाल से आ रही एक टूरिस्ट बस ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंजुम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अनवर के मामा, चाचा और एंबुलेंस चालक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी भेजा। अंजुम के शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा गया। घायल अनवर को तत्काल शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से उसे बरेली रेफर किया गया था। परिजन अनवर को बरेली लेकर जा रहे थे, लेकिन फरीदपुर के पास पहुंचते ही अनवर ने भी दम तोड़ दिया। अनवर का पोस्टमार्टम शाहजहांपुर में किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि अनवर अविवाहित था और प्राइवेट नौकरी करता था। उसका एक भाई अजमल बाहर रहकर काम करता है। मां-बेटे की मौत से परिवार सदमे में है।
https://ift.tt/aKyVrUu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply