सहरसा के पटुआहा स्थित फोरलेन पर शनिवार की देर रात दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी पटना ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सहरसा नगर निगम वार्ड 24 निवासी स्वर्गीय रामनाथ तिवारी के 40 साल के बेटे संतोष तिवारी के रूप में हुई है। हादसे में दूसरा जख्मी इलाज के बाद घर लौट गया है, जबकि दूसरी बाइक का चालक मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल संतोष की रास्ते में मौत घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत नारायण हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने संतोष की हालत नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। संतोष को सिर में गंभीर चोट लगी थी। बाइक चालक मो.औजीर भी थे साथ संतोष के साथ बाइक पर वार्ड 24 के ही 60 साल मोहम्मद औजीर सवार थे। उन्होंने बताया कि वे जीरो माइल से संतोष की बाइक पर बैठकर घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी और जख्मी हालत में ही अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। कमाई से चलता था पूरा परिवार मृतक संतोष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह शादीशुदा था और दो बेटों का पिता था, जिनकी उम्र 11 और 8 वर्ष है। संतोष प्राइवेट बिजली मिस्त्री के रूप में काम करता था और इसी कमाई से पूरे परिवार का खर्च चलता था। उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है। मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल बेटे की मौत के बाद संतोष की बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पत्नी लगातार बेहोश होकर फूट-फूटकर रो रही है। घर में मातम का माहौल है। सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फरार बाइक चालक की तलाश जारी है।
https://ift.tt/0p1Esge
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply