गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जागरनाथा गांव के समीप NH 27 पर एक बेकाबू ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार 14 साल के किशोर की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया वही शव को पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर जगिरहा टोला गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी के रूप में की गया। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पीछे से जोरदार धक्का मार, मौके से फरार हो गए जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर जगिरहा टोला गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी और उसी गांव के निवासी मुमताज आलम एक ही बाइक पर सवार होकर ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के लाइन बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार एक ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार धक्का मार दी और मौके से फरार हो गए। निजामुद्दीन अंसारी की घटना स्थल पर ही मौत वही इस घटना के बाद बाइक सवार निजामुद्दीन अंसारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि मुमताज अंसारी बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक इतनी तेज़ रफ़्तार में था कि चालक नियंत्रण खो बैठा और सड़क से गुजर रहे किशोर और युवक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मांझागढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस दुखद घटना के बाद किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस फरार चालक और ट्रक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
https://ift.tt/wEnpfkO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply