फिरोजाबाद में यातायात माह नवंबर-2025 के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को शिकोहाबाद में हलचल फाउंडेशन, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद और स्थानीय पुलिस टीम ने तहसील तिराहा पर एक व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। पुलिस टीम ने उन्हें यातायात नियमों के पालन से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। वही, फिरोजाबाद शहर में वाहन स्वामियों को गुलाब के फूल भेंट किए गए। हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे लोगों का गुलाब के फूल देकर स्वागत किया गया। इस ‘गांधीगिरी’ के अंदाज में उन्हें सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना और लोगों को यातायात अनुशासन के प्रति प्रेरित करना है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करें। साथ ही, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और निर्धारित गति सीमा का पालन अवश्य करें। यातायात जागरूकता माह के दौरान जनपद भर में ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सड़क सुरक्षा को एक जन-आंदोलन का रूप दिया जा सके।
https://ift.tt/IJa1zZo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply