बलिया के रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी। यह दिवस पुलिस बलों के अप्रतिम शौर्य और अटूट कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। ध्वजारोहण के बाद, शांति स्थापना में सतत सक्रिय बलिया पुलिस के सभी अधिकारियों और जवानों को पुलिस झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि लाल और नीले रंग के इस ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है। उन्होंने बताया कि किसी भी संगठन का ध्वज उसकी शान और पहचान होता है। ध्वज का महत्व आदिकाल से वेदों और पुराणों में वर्णित है। इतिहास गवाह है कि ध्वज पताका की प्रेरणा से धर्म की अधर्म पर जीत अविस्मरणीय रही है। एसपी ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे देश का प्रथम राज्य पुलिस बल है। इसके अद्वितीय योगदान के परिणामस्वरूप 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर मो0 उस्मान, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राम बेलास सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/9lmZiY1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply