DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

खुशी मर्डर का खुलासा करने के लिए लगी 4 टीमें:आरोपी पति की 3 राज्यों में तलाश कर रही पुलिस, 200 CCTV कैमरे खंगाले गए

मथुरा में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले पति की तलाश पुलिस तीन राज्यों में कर रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर रही हैं। वहीं, सर्विलांस टीम उसकी मोबाइल लोकेशन की भी जांच कर रही है। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी की तलाश में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। खुशी मर्डर केस का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हैं। इनमें जैंट, SOG, सर्विलांस टीम और नयती पुलिस चौकी की टीम शामिल हैं। घर से वारदात स्थल तक के 200 CCTV कैमरे खंगाले
खुशी मर्डर केस के खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने खुशी के घर से लेकर वारदात स्थल तक लगे CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली है। रिकॉर्डिंग में आरोपी सूरज को अपनी पत्नी खुशी को घर से ले जाते हुए देखा गया। इसके अलावा, सूरज मथुरा-वृंदावन रोड पर स्थित धौरेरा गांव के पास की वाइन शॉप पर भी कैमरे में नजर आया। पुलिस अब तक लगभग 200 CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल चुकी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी तकनीकी पहलुओं का इस्तेमाल कर रही है। गुमराह करने के लिए किया वीडियो वायरल
खुशी मर्डर केस में आरोपी सूरज द्वारा वायरल किए गए वीडियो के बाद पुलिस ने खुशी के परिजनों से भी पूछताछ की थी। लेकिन जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे परिजनों पर संदेह किया जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूरज ने यह वीडियो जानबूझकर गुमराह करने और जांच को प्रभावित करने के उद्देश्य से वायरल किया। आइए अब जानते हैं क्या पूरा मामला…. 5 साल पहले हुई थी लव मैरिज
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुरी कॉलोनी में रहने वाले व्यापारी विपिन अग्रवाल की बेटी खुशी (25) ने 5 साल पहले सूरज शर्मा के साथ लव मैरिज की थी। सूरज का घर खुशी के घर से महज 500 मीटर दूर महाविद्या कॉलोनी में था। सूरज श्री कृष्ण जन्मस्थान के पास गाइड का काम करता था। वहीं, खुशी B.Com की पढ़ाई करती थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। 6 महीने में ही आई संबंधों में दरार
खुशी के पिता विपिन अग्रवाल ने बताया- लव मैरिज के 6 महीने बाद खुशी अचानक वापस घर आ गई। उसने कहा कि सूरज उसके साथ सही व्यवहार नहीं करता। मामले को सुलझाने के प्रयास किए गए, लेकिन बात नहीं बनी। सूरज रुपयों की मांग करता था, जिससे आए दिन विवाद होता था। इसके बाद कोर्ट में तलाक का केस डाल दिया था। खुशी तभी से अपने मायके में रह रही थी। समझौता करने ले गया सूरज
पिता विपिन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सूरज ससुराल के मकान को अपने नाम कराने के लिए कहता था। वह उससे मारपीट करता था। क्योंकि खुशी हमारी इकलौती बेटी थी। हमारा एक बेटा था, जिसकी 2019 में बीमारी से मौत हो गई थी। गुरुवार देर शाम को सूरज ने खुशी को फोन किया और समझौता करने की बात कही। करीब 7 बजे बेटी को घर से ले गया। इसके बाद देर रात पुलिस का फोन आया कि खुशी के गोली मार दी गई है। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि खुशी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सूरज का वीडियो आया सामने
मामले में नया मोड़ तब आया, जब सूरज का एक वीडियो सामने आया। इसमें सूरज ससुर, सास शोभा अग्रवाल और उनके करीबी दोस्त अनिल अग्रवाल आरोप लगाता नजर आया। वीडियो में सूरज कह रहा है कि विपिन, शोभा, अनिल और खुशी की एक सहेली ने उसकी पत्नी को मार डाला। अब वह उसको भी नहीं छोड़ेंगे। वह गरीब है, उसके पास कुछ नहीं है। सूरज ने कहा- ‘मेरी सास शोभा अग्रवाल और मेरे ससुर के दोस्त अनिल अग्रवाल ने मेरी पत्नी को मरवा दिया। अब मुझे भी मरवाने की कोशिश हो रही है। शोभा और अनिल अग्रवाल रुपए वाले हैं। वह अपनी पावर का इस्तेमाल करके मुझे मरवा सकते हैं। दोनों के बीच अफेयर है। दोनों ने मेरी पत्नी की सहेली किशोरी को रुपए देकर खुशी को मरवा दिया। मुझे भी भी जान से मारने की कोशिश की गई। मैंने भागकर अपनी जान बचाई। मेरी पत्नी की मौत के जिम्मेदार शोभा अग्रवाल, अनिल अग्रवाल और किशोरी हैं। अगर मेरे साथ कुछ होता है तो इन लोगों पर कार्रवाई की जाए।’ परिवार ने सूरज के आरोपों की बचने का हथकंडा बताया
इस वीडियो के बाद खुशी के पिता ने बताया कि सूरज अपने बचाव में यह सब आरोप लगा रहा है। भला कोई अपनी बेटी को कैसे मार सकता है। जब 5 साल पहले उसने प्रेम विवाह कर लिया तब हमने कुछ नहीं कहा तो अब ऐसा क्यों करेंगे। ————- ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधान और पत्नी की जमीनी विवाद में हत्या:श्रावस्ती में घर में पति, बाहर महिला की लाश पड़ी थी; नाक-आंख से खून बह रहा था श्रावस्ती के एक गांव में पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी की घर में हत्या कर दी गई। मोहम्मद रोशन (80) का शव घर के अंदर फर्श पर पड़ा मिला। उनकी नाक से खून बह रहा था। वहीं, पत्नी वसीला (60) का शव घर से बाहर करीब 50 कदम की दूरी पर झाड़ियों में मिला। उनकी आंखों पर चोट के निशान थे। उससे भी खून बह रहा था।


https://ift.tt/OTBadgN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *