जमुई के गरही थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। जनकपुरा गांव के जंगली इलाके में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए ये विस्फोटक लगाए गए थे। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं वाहिनी को शनिवार को परासी गांव में गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, जनकपुरा गांव से ऊपर पहाड़ी जंगली क्षेत्र मां बेटा पहाड़ गिद्धेश्वर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगली रास्ते में अवैध विस्फोटक पदार्थ लगाए गए थे। जंगली रास्ते में 5 पाइप आईडी होने की संभावना सूचना मिलते ही द्वितीय कमान के अधिकारी बांके बिहारी, जो कार्यवाहक कमांडेंट भी हैं, ने एक विशेष सर्च अभियान दल का गठन किया। इस दल में कमांडर मनु सिंह बेनीवाल, सहायक कमांडेंट, और बम खोजी निरोधक दस्ता टीम शामिल थे। सर्च अभियान के दौरान जंगली रास्ते में चार से पांच पाइप आईडी होने की संभावना जताई गई। 2 कुकर बम-वाल्व पाइप बरामद खतरे को भांपते हुए सुरक्षा बलों ने सावधानीपूर्वक मिट्टी की खुदाई की। इस दौरान हाई एक्सप्लोसिव वायर, दो कुकर बम, वाल्व पाइप (जो बम बनाने में इस्तेमाल होते थे) और तार सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई। सुरक्षा बलों ने बरामद विस्फोटक को जंगली इलाके में ही सुरक्षित रूप से विस्फोट कर नष्ट कर दिया, जिससे नक्सलियों के घातक मंसूबे विफल हो गए। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सलियों का काफी हद तक सफाया हो चुका है। हालांकि, कुछ छोटे दस्ते अब भी सक्रिय हैं और छिपकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश करते रहते हैं। सुरक्षा बल ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं।
https://ift.tt/hO0Gw2v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply