संभल में एक भीषण सड़क हादसे में पिकअप चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में आठ अन्य बराती घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। हादसा बरातियों से भरी पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से हुआ। मृतकों में 12 वर्षीय किशोर अनुज कुमार पुत्र बुड्डन यादव निवासी सौंधन मौहम्मदपुर, थाना कैलादेवी, जनपद संभल शामिल है। अनुज ने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा। इससे पहले, पिकअप चालक हरिओम यादव (30) पुत्र रामेश्वर यादव की भी मुरादाबाद ले जाते समय मौत हो गई थी। यह सड़क हादसा शनिवार रात करीब 8:30 बजे संभल जनपद की गुन्नौर तहसील के थाना रजपुरा क्षेत्र में गंवा-बबराला रोड पर स्थित गांव देवपुरा के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। पिकअप में कुल 30 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम 6 बजे गांव सौंधन निवासी होतीलाल के बेटे शंभू की बारात थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव रसूलपुर जा रही थी। इसके लगभग एक घंटे बाद गांव के 30 लोग पिकअप में सवार होकर निकले थे। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों में भोजराज, सोपाली, योगेश, धर्मेंद्र, पुष्पेंद्र, हरिओम, भूरे और नत्थू शामिल हैं, सभी सौंधन गांव के निवासी हैं। थानाध्यक्ष निशांत कुमार राठी ने बताया कि पिकअप चालक हरिओम के शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था, जबकि किशोर अनुज कुमार के पोस्टमार्टम के लिए उसके परिवार से बातचीत की जा रही है। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
https://ift.tt/oWIcxuB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply