बिजनौर में मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुनील तेवतिया को राज्य महिला आयोग की सदस्या की छापेमारी के दौरान एक क्लीनिक चलाते हुए पकड़ा गया। यह घटना रविवार दोपहर को हुई। राज्य महिला आयोग की सदस्या संगीता जैन को देखते ही सीएमओ तेवतिया क्लीनिक के पिछले गेट से निकलकर शौचालय में घुस गए। पुलिस ने लगभग पांच मिनट बाद उन्हें बाहर निकाला। संगीता जैन दोपहर 1 बजकर 13 मिनट पर उनके केबिन में पहुंची थीं, जिसके बाद तेवतिया वहां से भाग खड़े हुए थे। संगीता जैन ने आरोप लगाया है कि सुनील तेवतिया बिजनौर जिले में अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे थे और मरीजों से प्रति मरीज 300 रुपये फीस ले रहे थे। उन्हें इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जैन ने बताया कि वह दो महीने पहले भी तेवतिया को ऐसा न करने की चेतावनी दे चुकी थीं। हालांकि, मौके पर मौजूद सीएमओ की पत्नी ने बताया कि सुनील तेवतिया उनसे मिलने के लिए बिजनौर आए थे।
https://ift.tt/qJUgFQ6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply