लखनऊ में 25 से 30 नवंबर तक सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें 20 देशों के 250 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। गोमती नगर स्थित योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेले जाने वाले मुकाबले में भारत के 152 खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट में कुल 2,40,000 अमेरिकी डॉलर यानि करीब 2 करोड़ 16 लाख रुपए ईनामी राशि है। भारतीय खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, युवा खिलाड़ी प्रियांशु राजावत और उन्नति हुड्डा सहित कई अंतरराष्ट्रीय सितारे टूर्नामेंट में शामिल होंगे। जबकि पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन इस बार नजर नहीं आएंगे। महिला युगल में पिछले साल की उपविजेता जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पी मुख्य आकर्षण रहेंगी। यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का लाइव प्रसारण दूरदर्शन और वेव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। डॉ. सहगल ने कहा, “लखनऊ हमेशा से खेलों की सरजमीं रहा है। हमें गर्व है कि विश्व बैडमिंटन के इतने बड़े नाम यहां उतर रहे हैं। इस टूर्नामेंट से प्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल संस्कृति का अनुभव मिलेगा।”विराज सागर दास ने कहा कि सैयद मोदी चैंपियनशिप लखनऊ की पहचान और खेल संस्कृति का प्रतीक बन चुकी है। टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ओर से जेड. सोफिया शीरर होर्वाथ को टूर्नामेंट मैनेजर नियुक्त किया गया है। इस बार यूपी की कई महिला खिलाड़ी भी मुख्य ड्रा में जगह बनाने में सफल रही हैं। इनमें श्रुति मिश्रा, समृद्धि सिंह, सोनाली सिंह और तनीषा सिंह शामिल हैं, जो महिला युगल और मिश्रित युगल में चुनौती पेश करेंगी। श्रुति मिश्रा मिश्रित युगल में आयुष अग्रवाल के साथ उतरेंगी। 25 नवंबर से क्वालीफाइंग मुकाबले 25 नवंबर को क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे, जबकि उसी दिन से मुख्य ड्रा की शुरुआत होगी। सभी वर्गों – पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल – में 32 खिलाड़ियों या जोड़ियों का मुख्य ड्रा रहेगा। टूर्नामेंट में शीर्ष वर्ल्ड रैंकिंग वाले खिलाड़ियों में पुरुष एकल वर्ग में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह (विश्व रैंक 19), भारत के आयुष शेट्टी (32), किरण जॉर्ज (39) और किदांबी श्रीकांत (41) शामिल हैं। महिला एकल में भारत की उन्नति हुड्डा (28), जापान की नोजोमी ओकुहारा (29) और तुर्किये की नेस्लिहान अरीन (34) प्रमुख दावेदारों में हैं।
https://ift.tt/WnzGvmM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply