अररिया के फारबिसगंज स्थित फैंसी मार्केट में शनिवार को ठगों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। स्टेशन चौक निवासी लीला देवी (55) सब्जी खरीदकर घर लौट रही थीं, तभी दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया और करीब 1.50 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद शहर में दहशत का माहौल है। तुम लक्ष्मी हो… पांच बच्चे हैं, कहकर किया विश्वास पीड़िता लीला देवी ने बताया कि फैंसी मार्केट के एक किनारे पर खड़े दोनों युवकों ने उन्हें आवाज दी और किसी अन्य महिला के बारे में पूछताछ की। जैसे ही उन्होंने अनभिज्ञता जताई, ठगों ने उनकी निजी जानकारी बताना शुरू कर दिया, “तुम लक्ष्मी हो, पांच बच्चे हैं, दो बेटे और तीन बेटियां… दो बेटियों की शादी हो चुकी है…”अचानक अपनी निजी बातें सुनकर महिला घबरा गईं और उन्हें लगा कि वह कोई बाबा या तांत्रिक हैं। दान और तांत्रिक भय दिखाकर किया झांसा ठगों ने कहा कि उनकी बेटियों को परेशानी उनकी किसी पुरानी गलती का असर है, और इसे दूर करने के लिए 21 या 151 रुपए मंदिर में दान करना होगा। इसके बाद एक ठग ने अपने साथी से पूछा, “तुम्हारे पास कितना पैसा है?”साथी ने कहा, “तीन हजार रुपए।” ठग ने महिला के सामने ही कहा, “झूठ मत बोलो, बहन जी के हाथ में दे दो।”इसके बाद पैसे महिला के हाथ में रख दिए गए और कहा गया, “40 कदम बिना पीछे देखे चलो, सब ठीक हो जाएगा।” भरोसे में लेकर उतरवा दिए सारे जेवर पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने पैसे वापस किए तो ठगों ने पानी पिलाया और भरोसे में लेकर उनसे सारे गहने उतरवाने शुरू कर दिए। ठग ने कहा, “सारे जेवर खोलकर मेरे साथी के हाथ में रख दो, सिर पल्लू से ढक लो और 40 कदम बिना इधर-उधर देखे घूमकर आओ।”डर और विश्वास में महिला ने जेवर दे दिए। लेकिन जब वापस लौटीं, तो दोनों ठग वहां से गायब थे। अभी थाने में नहीं दी गई शिकायत घटना के बाद भी पीड़िता की ओर से अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि CCTV फुटेज वायरल होने से लोगों में डर और नाराजगी दोनों है। सावधान रहने की जरूरत इस घटना से लोगों को सबक लेने की जरूरत है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर ऐसे कदम न उठाएं। पुलिस व स्थानीय प्रशासन भी लगातार ऐसे ठगी गिरोहों पर नजर रखने की सलाह दे रहे हैं।
https://ift.tt/TtJ315b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply