बहराइच-नानपारा मार्ग पर रविवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भवनियापुर गांव के पास सुबह करीब आठ बजे हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक चालक साबिर (45 वर्ष), जो मुरादाबाद जनपद का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर नानपारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल चालक साबिर को तत्काल इलाज के लिए नानपारा के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के कारण दोनों क्षतिग्रस्त वाहन सड़क के बीचों-बीच फंस गए, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया। यातायात बाधित होने की सूचना पर नानपारा पुलिस ने हाइड्रा मशीन मंगवाई। हाइड्रा की मदद से दोनों ट्रकों को सड़क से हटवाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका।
https://ift.tt/2BJxXmk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply