यूपी के सिद्धार्थनगर में सब्जी का स्वाद पसंद नहीं आया तो पति ने अपनी नेपाली पत्नी की हत्या कर दी। पति देर शाम घर पहुंचा तो पत्नी ने चाव से खाना परोसा, पहला निवाला मुंह में डालते ही वो आग बबूला हो गया। बोला- ये कैसी सब्जी बनाई है। बिल्कुल स्वाद नहीं है। पत्नी ने विरोध करने की कोशिश की तो आरोपी पति ने चाईपाई के पाये से सिर पर कई बार वार करके अधमरा कर दिया। इसके बाद शव को झोपड़ी में छोड़कर बाहर चला गया। करीब 2 घंटे बाद वापस लौटा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी। पूरे घर में खून ही खून फैला। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए पहले अपने कपड़े धोकर खून के दाग मिटा दिए। इसके बाद खुद ही पुलिस को सूचना दी और गुमराह करते हुए कहा- मैं गेहूं पिसाने गया था, लौटा तो किसी ने पत्नी की हत्या कर दी थी। परिवार वालों को भी झूठी कहानी बता दी। पुलिस को जांच के दौरान झोपड़ी के छप्पर में छिपाकर रखे गए पति के खून से सने कपड़े मिले। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पति ने हत्या की बात कबूल कर ली। घटना के 48 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर पति को जेल भेज दिया है। मामला जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर चिल्हिया थाना क्षेत्र के बोकनार गांव का है। घटना की तस्वीरें देखिए… पूरा मामला सिलसिलेवार पढ़िए… चिल्हिया थाना क्षेत्र के बोकनार गांव निवासी कमरुद्दीन (32) ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे पुलिस को फोन करके बताया- किसी ने उसकी पत्नी हाजरा (30) की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती का शव चारपाई पर लहूलुहान हालत में मिला। पास में खून से सना चारपाई का पाया भी बरामद हुआ। कमरे में जगह-जगह खून फैला हुआ था। कमरुद्दीन ने पुलिस को बताया- वह रात करीब 9 बजे गेहूं पिसाने गया था। 10 बजे लौटा तो पत्नी घर में मरी हुई पड़ी थी। कोई उसकी हत्या करके भाग गया था। पुलिस ने पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की शुरुअत की। जांच के दौरान झोपड़ी में न तो दरवाजा टूटा मिला, न संघर्ष के निशान, और न ही किसी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने के सबूत। इससे पुलिस को शक हुआ कि जो कुछ हुआ, झोपड़ी के अंदर ही हुआ, और इसे पति ने ही अंजाम दिया। पुलिस ने अगले दिन शनिवार को झोपड़ी की सघन जांच की तो छप्पर के बीच में कमरुद्दीन के खून से सने पैंट-शर्ट मिले। जिन्हें धोकर खून के दाग मिटाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने कमरुद्दीन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। नशे में धुत होकर कर दी हत्या
कमरुद्दीन ने बताया- शुक्रवार शाम करीब 7 बजे वह शराब के नशे की धुत होकर ड्यूटी से घर लौटा था। पत्नी हाजरा ने थाली परोसी, पर सब्जी का स्वाद उसे पसंद नहीं आया। इसी विवाद में उसने चारपाई के पाये से पत्नी के सिर पर कई बार वार कर दिया। इसके बाद खेत में चला गया। लौटा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी। गांव से बाहर पत्नी संग अकेले रहता था
आरोपी की मां मन्ना ने बताया- करीब 5 साल से कमरुद्दीन परिवार से अलग गांव से करीब 300 मीटर दूर नहर के पास झोपड़ी बनाकर पत्नी संग रहता था। छोटा भाई मुंबई में परिवार के साथ रहता है। पिता की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। मन्ना ने बताया- शुक्रवार को फोन करके कमरुद्दीन ने बताया था कि किसी ने हाजरा को मार दिया है। नेपाल से ब्याह कर लाया था दूसरी पत्नी
मन्ना ने बताया- कमरुद्दीन की यह दूसरी शादी थी। 2012 में पहली शादी हुई थी। एक बेटी हुई। पर 2015 में नशे की आदत के चलते पहली पत्नी बेटी को लेकर घर छोड़ गई। 2015 में ही कमरुद्दीन नेपाल घूमने गया। वहां से हाजरा को ब्याह कर ले आया। कमरुद्दीन वेल्डिंग का काम करता था। पत्नी हाजरा भी गांव में मजदूरी करती थी। गांव वालों ने बताया- नशे और औलाद न होने के चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसी कारण 5 साल से कमरुद्दीन अलग रह रहा था। ग्रामीणों ने बताया- झोपड़ी गांव से इतनी दूर है कि किसी ने हाजरा के चीखने की आवाज तक नहीं सुनी। फॉरेंसिक लैब भेजे खून से सने कपड़े प्रभारी निरीक्षक चिल्हिया राजेश तिवारी ने बताया- आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। नशे की हालत में सब्जी का स्वाद पसंद न आने पर उसने पत्नी की हत्या कर दी थी। घर से खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं। जिन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। ————————————— ये खबर भी पढ़िए… लंदन में रह रहा मौलाना यूपी से लेता था सैलरी:आजमगढ़ में 10 साल वेतन लिया, फिर VRS; ज्वाइंट डायरेक्टर समेत 4 सस्पेंड ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के मामले में यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इन अधिकारियों पर ब्रिटेन की नागरिकता लेने वाले मौलाना को वेतन और VRS का लाभ देने का आरोप है। ATS जांच में मौलाना का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। आरोप है कि उसने विदेशी फंडिंग से मदरसा का संचालन किया और भारत में कट्टरपंथी नेटवर्क को ऑपरेट करने का मॉड्यूल तैयार किया। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/OUYNlcA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply