आजमगढ़ जिले के लालगंज के सिसरेड़ी गांव के रहने वाले ज्योति प्रकाश 27 की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ज्योति प्रकाश पुत्र रामजतन अपने घर से अपनी ससुराल देवगांव जा रहे थे। इस समय कबीरपुल के निकट एक डीजे वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ज्योति प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध दी गई शिकायत इस मामले में परिजनों में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस परिजनों की तैयारी पर इस मामले में शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। बेटा की भक्ति मां का 6 माह पहले निधन हो गया था। मृतक की एक डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची है। ऐसे में परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है।
https://ift.tt/mFs9X8w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply