बस्ती में उत्तर प्रदेश पुलिस झंडा दिवस रविवार को सम्मान और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने ध्वजारोहण किया, जबकि रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने पुलिस ध्वज फहराया। डीआईजी संजीव त्यागी ने परिक्षेत्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। उन्होंने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा का संदेश पढ़कर सभी पुलिसकर्मियों को सुनाया। डीआईजी ने कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और ध्वज की गरिमा को सर्वोपरि मानने की प्रेरणा देते हुए संकल्प पत्र भी पढ़ा, जिसे मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोहराया। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को यह ध्वज प्रदान किया था, तभी से इस दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उधर, रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस ध्वज फहराया। एसपी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस फ्लैग चिन्ह लगाकर सम्मानित किया और उन्हें पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी संदेश से अवगत कराया। उन्होंने पुलिस बल के प्रत्येक सदस्य को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और राष्ट्र ध्वज व पुलिस ध्वज की गरिमा को सदैव बनाए रखने का आह्वान किया। इन आयोजनों में परिक्षेत्रीय कार्यालय और रिजर्व पुलिस लाइन के सभी शाखा प्रभारी, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/bnezp7m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply