केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी ने महराजगंज में मतदाता पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया। रविवार को वे नगर के वार्ड संख्या 15 चिउरहाँ स्थित बूथ संख्या 179 पर पहुंचे और अभियान की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री चौधरी ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने, पते में बदलाव और अन्य सुधार संबंधी फ़ॉर्मों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित होना अत्यंत आवश्यक है। केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक फ़ॉर्म भरवाए। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे परिवार के योग्य सदस्यों का नाम अवश्य जोड़ें और किसी त्रुटि की स्थिति में तत्काल सुधार कराएं। उन्होंने बूथ स्तर के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर सत्यापन कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक सूची से छूटने न पाए। मंत्री ने बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की भी समीक्षा की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान बूथ परिसर पर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। वार्डवासियों ने मंत्री का स्वागत किया और मतदाता सूची से संबंधित अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, अमर नाथ पटेल, बबलू यादव, राजीव द्विवेदी, कृष्ण गोपाल जयसवाल, सतीश सिंह, रमेश वर्मा, दीपक, ऋषिकेश पटेल, राणा पटेल, पप्पू पटेल, आकाश श्रीवास्तव, अबरार अहमद और सानंदन पटेल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/vQkiqXE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply