बुलंदशहर में शनिवार को पुलिस लाइन में ‘पुलिस झंडा दिवस’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी। यह दिवस उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए विशेष गौरव का प्रतीक है, क्योंकि यह देश का पहला राज्य पुलिस बल है जिसे अपना विशिष्ट ‘पुलिस ध्वज’ प्रदान किया गया था। इसी ऐतिहासिक उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए हर वर्ष 23 नवंबर को ‘पुलिस झंडा दिवस’ मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा भेजा गया संदेश उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, ईमानदारी और बलिदान का द्योतक है। एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने और पुलिस ध्वज की गरिमा को सदैव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने का संकल्प भी दोहराया। झंडा दिवस के अवसर पर, एसएसपी ने जनपद के सभी ईमानदार, साहसी और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने उनके मानवीय प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस समाज की सुरक्षा और शांति व्यवस्था की सबसे मजबूत कड़ी है। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी स्याना प्रखर पाण्डेय और प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव सहित पुलिस लाइन के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/nWQmcRY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply