कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र में पत्नी की निर्मम हत्या के मुख्य आरोपी पति सुकूमार शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आबादपुर पुलिस ने बुधवार देर रात हुई इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। बारसोई अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार और आबादपुर थाना अध्यक्ष शादाब अहमद ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड संख्या 119/25 के तहत आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी ग्राम निवासी सुकूमार शर्मा के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान सुकूमार शर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। चाकू से गला रेतकर की थी हत्या अभियुक्त ने बताया कि उसने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी मौसमी दास की चाकू से गला रेतकर हत्या की थी। सुकूमार शर्मा को शक था कि लगभग ढाई माह पूर्व उसकी पत्नी ने जिस दूसरे बच्चे को जन्म दिया था, वह उसका नहीं था। उसे अपनी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध होने का संदेह था, जिससे यह बच्चा पैदा हुआ था। फांसी की सजा देने की मांग एसडीपीओ अजय कुमार ने आबादपुर थाना अध्यक्ष शादाब अहमद की टीम को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने और मामले का पूर्ण निष्पादन करने के लिए सराहा। इस बीच, मृतका मौसमी के मायके वालों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी सुकूमार को फांसी की सजा देने की मांग की है।
https://ift.tt/bQRWKeF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply