सहारनपुर में 100 से अधिक आईफोन जैसे मोबाइल बंद हो गए। आरोप है कि फोन चलते-चलते अचानक रीसेट हो गए और फिर बंद हो गए। उन्हें खोलने की कोशिश की, लेकिन खुले नहीं। इसके बाद शनिवार को गुस्साए 70–80 ग्राहक दुकान पर पहुंच गए, लेकिन दुकान बंद थी। इसके बाद लोग हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया। पुलिस के मुताबिक, 2 महीने दिन के अंदर श्रीराम चौक के गीतांजलि मोबाइल सेंटर से ये फोन बेचे गए थे। इनमें एपल के 13 प्रो और 14 प्रो जैसे मॉडल शामिल हैं। हंगामा कर रहे युवाओं ने बताया कि फोन कुछ समय तक ठीक चले, लेकिन अचानक शुक्रवार रात और शनिवार सुबह सैकड़ों फोन बंद हो गए। इसके बाद हम लोगों को धोखाधड़ी का शक हुआ। हालांकि, सीओ मुनीश चंद्र ने बताया- मामला किस्तों को लेकर हुए विवाद का है। पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है। मोबाइल आईफोन के हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद सख्त एक्शन लेंगे।
हंगामे की 2 तस्वीरें देखिए- मोबाइल खरीदने वाले लोगों ने क्या कहा, पढ़िए
दुकानदार के परिवार में कोई बीमार, अभी वह गाजियाबाद में
पड़ोसी दुकानदारों ने बताया कि मोबाइल शॉप के मालिक के परिवार में कोई बीमार है। इस वजह से दुकानदार उसे लेकर गाजियाबाद गया है। दुकानदार के आने के बाद ही पूरे मामले का सही पता चल सकेगा। मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण तनेजा ने कहा कि मामला दुकानदार का नहीं, बल्कि फाइनेंस कंपनी और आईफोन कंपनी की तकनीकी समस्या से जुड़ा हो सकता है। पुलिस जांच कर रही है और उपभोक्ताओं को लिखित शिकायत देने के निर्देश दिए गए हैं। ————————–
ये खबर भी पढ़ें… रामपुर में पत्नी की हत्या कर छत पर चढ़ा पति:साढ़े 7 घंटे बाद उतरा, पिता बोले- बच्चों को भी गोली मारने वाला था रामपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर वह अपने 3 बच्चों को मारने के लिए तमंचे में बुलेट भरने लगा। तभी उसके पिता ने पकड़ लिया। इसके बाद वह पिता को धक्का देकर गांव में हवाई फायर करते हुए भाग गया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/j361HIM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply