मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमलपुर पैकागोला स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और संगमरमर की ठाकुर महाराज और बजरंग बली की मूर्तियां, पानी की मोटर, घंटी समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने मंदिर का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी फैलते ही गांव में रोष और दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पहली बार किसी धार्मिक स्थल पर इतनी बड़ी चोरी हुई है, जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। उन्होंने बताया कि मंदिर चारों ओर से चाहरदीवारी से घिरा होने के बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दे दिया, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू वर्मा ने तुरंत मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी। इसके बाद एसआई मणिलाल बैठा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पूछताछ की। थाना प्रभारी सुदिन राम ने बताया कि चोरी हुए सामानों की विस्तृत सूची तैयार की जा रही है और पुलिस जांच के कई पहलुओं पर काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/dnVsZz0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply