केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने रविवार को गृह मंत्रालय सम्राट चौधरी को मिलने से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि यह किसी तरह का विवाद या असहमति का विषय नहीं है। दुबे ने दावा किया कि 2005 से ही बिहार में कानून का राज कायम है, लेकिन सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही अपराधियों के लिए बिहार की जमीन और तंग हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अब अपराधियों के सामने सिर्फ दो रास्ते हैं या तो बिहार छोड़ दें या फिर अपराध छोड़ दें। अगर पहले कहीं-कहीं छिटपुट घटना कर भी लेते थे, तो अब उसे भी छोड़ना पड़ेगा। सरकार उनसे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।’ सतीश चंद्र दुबे एक अस्पताल के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने यह भी कहा कि NDA में गृह विभाग को लेकर किसी तरह का कोई बवाल नहीं है। हम सभी एकजुटता के साथ और मजबूती से सरकार चला रहे हैं। सुशासन को और मजबूत बनाऊंगा सम्राट चौधरी ने कहा था नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन को और मजबूत बनाऊंगा। गृह विभाग संभालने के बाद सम्राट चौधरी ने कल बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में गृह मंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला है। सम्राट ने कहा, ‘बिहार की जनता को मैं आश्वस्त करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार में सुशासन लगातार मजबूत होगा। नीतीश कुमार ने राज्य में सुशासन स्थापित किया है और आगे भी वही व्यवस्था उनके नेतृत्व में आगे बढ़ेगी।’ जंगलराज खत्म, व्यवस्था अब पूरी तरह स्थापित की जाएगी गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि बिहार में सुशासन की व्यवस्था पहले से मौजूद है, जिसने अराजकता और जंगलराज को खत्म किया है। अब इस व्यवस्था को पूरी मजबूती और कठोरता के साथ स्थापित किया जाएगा। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज है कि बीजेपी आलाकमान बिहार में भी उत्तर प्रदेश जैसा मॉडल लागू करना चाहता है। इसी रणनीति के तहत गृह विभाग को पार्टी ने अपने पास रखा है और सम्राट चौधरी को इसकी कमान दी गई है।
https://ift.tt/uMjgmzd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply