जालौन में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। रविवार को कोंच कोतवाली क्षेत्र के महेशपुरा रोड स्थित गिरवर नगर में एक पागल कुत्ते ने राह चलते लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घायल दयाशंकर ने बताया कि कुत्ता अचानक राहगीरों पर झपट रहा था और उन्हें काट रहा था। हमले से लोग चीखते-चिल्लाते हुए जान बचाने के लिए भागे, लेकिन तब तक कई लोग कुत्ते का शिकार बन चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घायलों को तुरंत सीएचसी कोंच ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छह लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया। घायलों में महिलाएं, युवा और राहगीर शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ मरीजों के शरीर पर गहरे काटने के निशान हैं और उन्हें तत्काल एंटी-रेबीज वैक्सीन की आवश्यकता पड़ी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आवारा कुत्तों के हमलों पर गंभीर टिप्पणी की थी। कोर्ट ने राज्य सरकारों और नगर निकायों को आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने, टीकाकरण और नसबंदी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए लगातार बढ़ रहे डॉग अटैक को गंभीर चिंता का विषय बताया था। हालांकि, जमीनी स्तर पर इन निर्देशों का पालन अभी भी कागजों तक ही सीमित दिख रहा है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो इतनी बड़ी संख्या में लोग घायल नहीं होते। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि पागल कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़कर उपचार या नियंत्रण में लाया जाए और इलाके में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाई जाए। फिलहाल, नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंचकर कुत्ते की तलाश में जुटी है।
https://ift.tt/z7v4jnZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply