DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

तेज रफ्तार कार ने कइयों को उड़ाया, सामने आया CCTV:चोरी-छिपे घर से चाचा की कार लेकर निकला और जो भी सामने आया रौंदता चला गया

कानपुर में 14 साल का एक किशोर घर से चोरी छिपे कार लेकर निकला और जो भी सामने आया उसे उड़ाता चला गया। इस दौरान अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता-पुत्री को भी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। लोगों ने कार का पीछा किया। कार बेकाबू होकर एक दिवार से टकराकर रुक गई। गुस्साई भीड़ ने कार चला रहे किशोर की पिटाई कर दी। कार में भी तोड़फोड़ की। अब इसका एक सीसीटीवी सामने आया है। पीड़ित ने आरोपी नाबालिग और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा माला सतबरी रोड और नौबस्ता इलाके का है। पहले यह तस्वीरें देखिए… पढ़िए पूरा मामला… सतबरी रोड का रहने वाला कक्षा-9 का छात्र शनिवार सुबह घर से चुपचाप कार की चाबी लेकर निकल गया। कार की नंबर प्लेट के नीचे उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। कार को वह खुद ही ड्राइव कर रहा था। उसके साथ में न्यू आजाद नगर निवासी 25 साल का दोस्त भी कार में सवार था। शंख चौराहा से नौबस्ता हाईवे की ओर जाते समय किशोर ने कार तेज रफ्तार में भगा दी। इस दौरान तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सबसे पहले एक कोरियर कंपनी के बाहर खड़ी कई बाइकों में टक्कर मार दी। इस दौरान वहां लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया तो फिर से बाइकों को टक्कर मारते हुए वहां से भाग निकला। इस दौरान कई लोग कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। दीवार से टकराकर रुकी कार, भीड़ ने तोड़फोड़ की इसके बाद तेज रफ्तार अनियंत्रित कार को किशोर ने संत सेवक स्कूल की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान रोड पर सड़क पार कर रहे इलाके में रहने वाले राजेंद्र और उनकी बेटी अवनी को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कार से हो रहे हादसे को देखकर कई लोगों ने पीछा शुरू किया। इस बीच कार बेकाबू होकर एक दीवार से टक्करा कर रुक गई। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने किशोर को गाड़ी से खींच लिया। उसका साथी भाग निकला। किशोर की पिटाई करने के साथ ही आक्रोशित भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद भीड़ ने किशोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नाबालिग किशोर को हिरासत में लेकर कार को अपने कब्जे में लिया है। नाबालिग के खिलाफ दर्ज होगी FIR सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नाबालिग को हिरासत में लेने के साथ ही कार को भी कब्जे में लिया है। नाबालिग के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था, उन्होंने बताया कि नाबालिग घर से चोरी-छिपे कार लेकर निकला था। उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, इस वजह से हादसा हुआ है। जांच के दौरान एक सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें कार सवार ने बाइकों में टक्कर मारने के बाद फिर से भाग निकला। इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने जो वीडियो बनाया था उसे भी जांच में शामिल किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलते ही आरोपी नाबालिग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। ——————— यह खबर भी पढ़िए… यूपी में हाईवे पर 5 बार पलटी बोलेरो, VIDEO: फिल्मी अंदाज में फ्लाईओवर से टकराकर सीधी हुई, ड्राइवर लेकर भाग गया गोरखपुर में हाईवे पर फिल्मों जैसा नजारा देखने को मिला। यहां 100 की स्पीड में बोलेरो बेकाबू हो गई। उसने टाटा मैजिक को जोरदार टक्कर मारी, फिर बोलेरो 5-6 बार पलटी खाकर करीब 100 मीटर तक आगे घिसटती चली गई। इसके बाद फिल्मी अंदाज में फ्लाईओवर से टकराकर सीधी हो गई। चालक बोलेरो को लेकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक भागा। इसके बाद हाईवे पर बोलेरो खड़ी करके फरार हो गया। उधर, टक्कर के बाद टाटा मैजिक पर रखा सामान सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गया। हादसा शनिवार सुबह वाराणसी हाईवे पर मझगांवा फ्लाईओवर पर हुआ। फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें…


https://ift.tt/J6o9bmQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *