DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी में आसमान से गिरी बर्फ की सिल्ली:लोग बाल-बाल बचे, इंस्पेक्टर ने कुदरत का करिश्मा बताया, SDM बोले- जांच करवा रहे

यूपी के बदायूं में रविवार सुबह 9 बजे आसमान से अचानक बर्फ की सिल्ली गिर गई, जिसका वजन करीब 1 क्विंटल बताया जा रहा है। उस समय ईंट-भट्टे पर लोग काम कर रहे थे, जो बाल-बाल बच गए। इसका पता चलते ही आसपास के लोग जुट गए हैं। जांच के लिए पुलिस टीम भी पहुंच गई। इंस्पेक्टर बीके मौर्य ने कहा- यह कुदरत का करिश्मा है। SDM प्रेमपाल सिंह ने बताया- सीनियर अफसरों को मामले की जानकारी दी गई है। मामले की जांच करवा रहे हैं। दैनिक भास्कर ने मामले को लेकर 4 एक्सपर्ट से बात की… सिल्ली गिरने से जुड़ी तीन तस्वीरें- प्रत्यक्षदर्शी वीर सिंह ने क्या बताया, हूबहू पढ़िए- मैं पूरे परिवार के साथ भट्टे पर काम कर रहा था, तभी आसमान से बर्फ की सिल्ली मेरे पास गिर गई। उसके कई टुकड़े दूर-दूर तक जाकर गिरे। भट्‌टे पर नंदनी, सोमेंद्र, काजल, पूनम और संगीता काम कर रहे थे, जो बाल-बाल बचे।” अब बात मौसम की…पहले 3 तस्वीरें देखिए- 20 शहरों में कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंची इधर, यूपी में पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने सर्दी में अचानक इजाफा कर दिया है। बरेली, वाराणसी, जौनपुर समेत 20 शहरों में घना कोहरा छाया है। बरेली में विजिबिलिटी 50 मीटर और काशी में 500 मीटर दर्ज की गई। शाहजहांपुर में रोडवेज बस और डीसीएम की टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। बुलंदशहर में इस सीजन का सबसे कम पारा 9°C दर्ज किया गया। कोहरे के चलते काशी में 8 ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। अगले महीने से लखनऊ रूट की 50 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। प्रदेश में सुबह से शाम तक बादलों और सूरज की लुकाछिपी देखने को मिल रही है। लोग अलाव और हीटर का सहारा लेने लगे हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा- हिमालयी क्षेत्रों से आ रहीं पछुआ हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है। अगले पांच दिनों में तापमान में 2 से 4°C तक की गिरावट की संभावना है। नवंबर के आखिरी हफ्ते में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। कई जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है। मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


https://ift.tt/2pBlUvO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *