DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिजनौर के युवक का AK-47 और ग्रेनेड लहराते VIDEO:दोस्तों से ग्रुप वीडियो कॉल में प्रदर्शन, 4 साल से साउथ अफ्रीका में चला रहा हेयर सैलून

यूपी के बिजनौर का रहने वाला युवक का साउफ अफ्रीका में AK-47 और हैंड ग्रेनेड लहराते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक अपने 3 दोस्तों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल करता दिख रहा है। जिसमें वह अपने दोस्तों को AK-47 और हैंड ग्रेनेड लहराते हुए दिखा रहा है। बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना और फिल्मी गाना बजता सुनाई दे रहा है। हालांकि वीडियो कब का है और कहां से पोस्ट किया गया है, इसकी अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है। इंस्टाग्राम पर 34 सेकेंड का यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवक का सोशल मीडिया अकाउंट ट्रेस कर लिया है। पुलिस ने युवक के परिजनों से पूछताछ की है। पुलिस आरोपी युवक के सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंक डिटेल्स खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले 4 साल से साउथ अफ्रीका में रह रहा है। वहां पर हेयर कटिंग सैलून चलाता है। पिता दुबई में रहते हैं और वे भी नाई का काम करते हैं। पुलिस युवक के तीन दोस्तों की भी पहचान करने में जुट गई है। पहले तस्वीरें देखिए… पहले पढ़िए वीडियो में क्या है…
बिजनौर में इंस्टाग्राम पर एक रील तेजी से वायरल हो रही है। 34 सेकेंड के इस वीडियो में चार दोस्त ग्रुप वीडियो कॉल करते दिख रहे हैं। इसी दौरान एक युवक पहले AK-47 को हाथ में उठाकर कैमरे की ओर दिखाता है। थोड़ी ही देर बाद वह हथियार को नीचे रखकर हैंड ग्रेनेड हाथ में लेकर उसे भी प्रदर्शित करता है। अब पूरा मामला पढ़िए…
मैजुल-किंग-007 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में हथियार लहरा रहे युवक की पहचान बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के सोफतपुर गांव निवासी मैजुल उर्फ जैनब के रूप में हुई है।
वीडियो के संज्ञान में आने के बाद नांगल थाना पुलिस ने जैनुल के घर पहुंचकर उसके परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ में मैजुल के दादा लतीफ मंसूरी ने बताया कि वह पिछले 4 साल से साउथ अफ्रीका में रह रहा है। वीडियो और हथियारों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लतीफ ने बताया कि मैजुल का पिता शौकीन भी पिछले 4 साल से दुबई में रह रहा है। शौकीन दुबई में हेयर सैलून चलाता है। दोनों ही पिछले करीब एक साल से घर नहीं आए हैं। बिजनौर में मैजुल के दादा, मां और एक 13 साल का छोटा भाई रहते हैं। सोशल मीडिया पर साढ़े 5 हजार फॉलोवर्स
पुलिस ने बताया- मैजुल के सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रेस कर लिया गया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। हर 2-4 दिनों पर रील्स पोस्ट करता है। इंस्टाग्राम पर मैजुल के 5,553 फॉलोवर्स हैं। उसने 53 लोगों को फॉलो किया है। अब तक 162 पोस्ट शेयर कर चुका है। हालांकि इसके अलावा अब तक कोई दूसरा आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है। पुलिस ने बताया- मैजुल और परिजनों के खिलाफ अब तक कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला है। स्थानीय पुलिस कर रही साउथ अफ्रीका पुलिस से संपर्क
थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया- युवक के परिजनों से पूछताछ की गई है। सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंक डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। युवक और उसके परिवार के खिलाफ कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला है। वीडियो में दिख रहे AK-47 और हैंडग्रेनेड असली हैं या नकली, इसकी पुष्टि करने का प्रयास किया जा रहा है। युवक से पूछताछ के लिए उच्चाधिकारियों के स्तर से साउथ अफ्रीका पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। ————————— ये भी पढ़िए वृंदावन में पैसे दो, घर को होटल बनाओ:VIDEO स्टिंग में दलाल बोला- अफसरों को एक फ्लोर के 50 हजार देने होंगे देखिए… आवासीय नक्शा पास कराओ… और होटल बना लो। JE (जूनियर इंजीनियर) और अफसर आएंगे तो समझा देंगे। वे 50-60 हजार रुपए प्रति छत (एक मंजिल) के हिसाब से लेंगे। 3 छत डाली (3 मंजिला बिल्डिंग) तो डेढ़ लाख रुपए लगेंगे। छत ढलती जाए… पैसा देते जाओ… ऐसा ही होता है यहां…। ये कहना है दलाल यतीश अग्रवाल का। पूरी खबर पढ़िए


https://ift.tt/A9znQaN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *