DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डॉक्टर कपल की शादी से 45 लाख की ज्वैलरी-कैश चोरी:प्रयागराज में शादी वाली रात ब्लेजर पहनकर आए चोर ने उड़ाया बैग

प्रयागराज के जज टाउन इलाके में शनिवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई जहां एनसीआर में तैनात रेलवे इंजीनियर संजीव सिंह की बेटी डॉक्टर शैली सिंह की शादी समारोह में 45 लाख रुपये कीमत का गहनों और नगदी से भरा बैग चोरी हो गया। शादी जज टाउन स्थित मेडिकल चौराहे के पास पंखुड़ी गार्डन में आयोजित की गई थी। दूल्हा भी डॉक्टर, पिता रेलवे इंजीनियर
बारात लोकसभा आयोग चौराहे के पास रहने वाले उत्कर्ष सिंह लेकर पहुंचे थे जो मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे हैं। डॉक्टर शैली सिंह ने जॉर्जिया से एमबीबीएस किया है और इस समय आगे की पढ़ाई कर रही हैं। सेकेंडों में बैग लेकर भाग निकला युवक
इंजीनियर संजीव सिंह के भाई और जिला न्यायालय में अधिवक्ता शीतल सिंह ने बताया कि उनके पास एक हैंडबैग था जिसमें लगभग 30 लाख की ज्वेलरी और 15 लाख रुपये नकद थे। रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर वह मेहमानों को अटेंड कर रहे थे और एक कुर्सी पर बैग रख दिया। सिर्फ एक मिनट बाद ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो बैग गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी बैग नहीं मिला तो मौके पर हड़कंप मच गया। बैग पर ब्लेजर रखा, फिर लेकर तेजी से निकला
सूचना पाकर जॉर्ज टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में 20 से 22 वर्ष की उम्र का एक युवक बैग चोरी करता साफ दिखाई दिया। वह पहले कुर्सी के पास आता है, अपना ब्लेजर बैग पर रखता है और फिर ब्लेजर समेत पूरा बैग उठाकर निकल जाता है। जार्जटाउन से जानसेनगंज तक गया फुटेज से यह भी सामने आया कि आरोपी युवक गेस्ट हाउस से निकलकर सीएमपी से मेडिकल कॉलेज चौराहे की ओर जाता है और वहां से एक ई रिक्शा पकड़कर जानसेन गंज तक पहुंचता है। ई रिक्शा जॉनसन गंज के माल गोदाम के पास तक ट्रेस किया गया, लेकिन इसके आगे उसकी लोकेशन नहीं मिल सकी है। परिवार में तनाव, तहरीर के बाद जांच शुरू
शीतल सिंह ने जॉर्ज टाउन थाने में तहरीर दे दी है और परिवार इस घटना से बेहद परेशान है। हालांकि शादी की अन्य रस्में पूरी कर ली गईं और विदाई भी हो गई। पुलिस ई रिक्शा की तलाश में जुटी
जॉर्ज टाउन एसीपी राजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरी करने वाले युवक की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।


https://ift.tt/q0Tyj5h

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *