दिल्ली धमाके के बाद डॉ. शाहीन से कनेक्शन के शक में कार्डियोलॉजी से उठाए गए डॉक्टर आरिफ मीर को जांच एजेंसियों ने छोड़ दिया है। डॉ. आरिफ कार्डियोलॉजी से डीएम का कोर्स कर रहे हैं। हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के बाद डॉ. आरिफ को छोड़ दिया है। हालांकि छोड़े जाने के बाद वह कार्डियोलॉजी न आकर अपने घर अनंतनाग चले गए हैं। उन्होंने अपने वरिष्ठों को तनावग्रस्त होने के चलते अपने घर जाने की बात कही है। 11 नवंबर को उठाया था 10 नवंबर को दिल्ली में लालकिले के पास 10 नवंबर की शाम ब्लास्ट होने के बाद फरीदाबाद से एके 47 के साथ दबोची गई डॉ. शाहीन का जुड़ाव जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से निकला था। डॉ. शाहीन से मिले इनपुट पर 11 नवंबर की रात कार्डियोलॉजी गेट से यूपी एटीएस ने डॉ. आरिफ को उठाया था। लंबी पूछताछ के बाद छोड़ा बताया जा रहा है कि यूपी एटीएस ने डॉ. आरिफ को लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया। आरिफ ने इसकी सूचना कार्डियोलॉजी से जुड़े कुछ वरिष्ठों को दी और सीधे अनंतनाग चले गए। सूत्र बताते हैं कि आरिफ बेहद तनाव में हैं। आरिफ का किसी से कोई संपर्क नहीं हो सका है। साढ़े तीन महीने से कर रहे थे पढ़ाई डॉ. आरिफ कार्डियोलॉजी में साढ़े तीन महीने से डीएम का कोर्स कर रहे थे। मूल रूप से अनंतनाग निवासी डॉ. आरिफ ने सुपर स्पेशियलिटी नीट परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया में 1608 रैंक पाई थी। डीएम के दाखिला के लिए पहली काउंसिलिंग में एसपीजीआई में चयन हुआ लेकिन वहां नहीं गए। कार्डियोलॉजी में दाखिला के दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार किया।
https://ift.tt/6CkAH2x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply