औरंगाबाद शहर में दो पाटीदार आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला किया। साइकिल लगाने के विवाद में शुरू हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। मारपीट में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना न्यू एरिया वार्ड नंबर 11 स्थित वीर कुंवर सिंह नगर की है। घायलों में एक पक्ष के राकेश सिंह, उनकी पत्नी मधु सिंह, बेटी छोटी कुमारी, प्रिया कुमारी, बेटा शुभम कुमार और दूसरे पक्ष के नीतीश कुमार और पुत्र कार्तिक कुमार शामिल है। बीच बचाव करने पहुंची पड़ोसी वकील विजय सिंह की पत्नी भी जख्मी हुई हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने राकेश सिंह उनकी पत्नी मधु देवी और पुत्र शुभम की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। लाठी-डंडे और तलवार से हमला जानकारी के अनुसार गोह थाना क्षेत्र के चापूक गांव निवासी तीन भाई कमलेश सिंह, राकेश सिंह और संजीव सिंह का मकान वीर कुंवर सिंह नगर में है। इसमें बड़े भाई कमलेश सिंह और मंझले भाई राकेश सिंह परिवार के साथ रहते हैं, जबकि छोटे भाई संजीव सिंह ने अपने हिस्से को किराए पर दे रखा है। शनिवार शाम सीढ़ी के नीचे साइकिल लगाने को लेकर कमलेश सिंह के पुत्र नीतिश सिंह, उसकी पत्नी और बच्चे के साथ राकेश सिंह के परिवार की कहासुनी हो गई। नीतीश सिंह ने अपने साले और कुछ अन्य लोगों को बुला लिया। रात करीब आठ बजे पांच से सात लोग स्कॉर्पियो से पहुंचे और तलवार, लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। शुभम के अनुसार हमला योजनाबद्ध था और सभी हमलावर हथियारों से लैस थे। साइकिल लगाने को लेकर विवाद इधर, दूसरे पक्ष के नीतिश सिंह ने आरोप लगाया कि साइकिल लगाने को लेकर विवाद हुआ था। उसके परिवार पर भी हमला किया गया। स्कॉर्पियो पर पथराव से उसका पुत्र कार्तिक घायल हो गया। मोहल्ले के लोगों के जुटने पर हमलावर फरार हो गए। कुछ स्थानीय युवकों ने गाड़ी का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल मारपीट के बाद दोनों पक्ष इलाज के अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल कैंपस में दोनों पक्षों के बीच फिर झड़प की स्थिति बन गई। एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी। सूचना मिलते ही नगर थाने की एसआई मीनाक्षी कुमारी और गोपाल कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस सीसीटीवी और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
https://ift.tt/du9UmiO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply