बुलंदशहर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में संघ के समस्त पदाधिकारियों की एक बैठक शिवचरण इंटर कॉलेज में हुई। इस बैठक में टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TFI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद शर्मा के आह्वान पर 5 दिसंबर 2025 को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में आयोजित होने वाली ‘महारैली’ की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने इस महत्वपूर्ण रैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से संघ के समस्त जिला स्तरीय पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्षों/मंत्रियों, तहसील प्रभारी/तहसील सह प्रभारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपीं। उन्होंने सभी को महारैली में अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि जो शिक्षक पहले से ही निर्धारित योग्यता, शासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए नियम व विज्ञापन के आधार पर नियुक्त हो चुके हैं, उनके लिए फिर से योग्यता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य करना अनावश्यक, अनुचित एवं अव्यावहारिक है। महारैली का प्राथमिक और सबसे बड़ा उद्देश्य 23 अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता समाप्त करना है। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद, कार्यरत शिक्षकों को भी दो साल के भीतर टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसका देश भर के शिक्षक संगठन कड़ा विरोध कर रहे हैं। टीएफआई इस महारैली के माध्यम से केंद्र सरकार और राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से इस अनिवार्यता को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर दो नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं से समन्वय स्थापित किया जाए। बैठक में सौरव शर्मा (जिला कोषाध्यक्ष), नरेंद्र नागर, अनुपम शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, देवेंद्र राणा, संजीव शर्मा, तेजप्रकाश शर्मा, राकेश राठी, मनोज चौधरी, सी.पी. सिंह, अमित शर्मा, राजकुमार झारिया, जितेंद्र मावी, मदन मोहन शर्मा, अचल शर्मा, राकेश नैन, गौरव शर्मा, दीपेंद्र कुमार, अजय शर्मा, नरेश कुमार, बिटिन राजौरा, कपिल देव, दिनेश शर्मा, विल्सन रानी, नूतन गर्ग, रचना अग्रवाल, पिंकी वर्मा, उर्वशी और सोनिका मित्तल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/rJzecWV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply