दरभंगा में NH-27 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ की है। गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे। सभी मधेपुर जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र के राय बिहिर गांव के रहने वाले थे। पटना से डॉक्टर को दिखाकर घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। गाड़ी की स्पीड अधिक थी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके चलते ड्राइवर गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा। सीधे डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के बाद NH-27 पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। क्रेन की मदद से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को रास्ते से हटाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://ift.tt/PD4s5GJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply