लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में भुहर पुल पर बड़ी दुर्घटना हो गई। दिल्ली जा रही एक नेक्सा कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह लपटों की चपेट में आ गई। ड्राइवर ने समय रहते कूदकर जान बचा ली लेकिन अंदर रखे लैपटॉप और डॉक्यूमेंट जल गए। कार काकोरी के मोहम्मद फरमान अली की थी। फरमान ने बताया- वह अपने गांव दशहरी से दिल्ली आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने जा रहे थे। रात करीब 1:30 बजे जैसे ही कार भुहर पुल पर पहुंची, उससे धुआं उठने लगा। गाड़ी तुरंत रोक दी और उतरकर बाहर आ गए। जलती कार की 3 तस्वीरें… शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग फरमान के अनुसार, कुछ ही सेकेंड में शॉर्ट सर्किट के कारण गाड़ी आग के गोले में बदल गई। सूचना मिलने पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आग की भेंट चढ़ गए कार में रखा लैपटॉप और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आग की भेंट चढ़ गए। फरमान ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कार से कुछ भी निकालना संभव नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लखनऊ में हाल के दिनों में चलती कारों और दोपहिया वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि नियमित सर्विसिंग, वायरिंग की जांच और समय पर सुरक्षा उपायों को अपनाकर ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। ———————— ये खबर भी पढ़िए… सहारनपुर की XUV गाड़ी में तेज धमाका : बोनट से धुआं उठता देख कार रुकवाई, अचानक आग का गुबार उठा हरियाणा में सहारनपुर के युवक की महिंद्रा 300 XUV कार में आग लगने के बाद तेज धमाका हो गया। चलती गाड़ी के बोनट से धुआं उठता देख बाइक सवार ने गाड़ी रुकवाई। ड्राइवर और उसकी भाभी तुरंत गाड़ी से उतरे। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/Khq9VA5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply