मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में 18 नवंबर को एक नौकर से स्कूटी और 1.5 लाख रुपए लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात पूठी नहर पर हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश यश सैनी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला पुलिस के अनुसार, गश्त और चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर सवार चारों बदमाश सामने आ गए। पुलिस द्वारा रोकने पर उन्होंने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में यश सैनी के बाएं पैर में गोली लगी और उसे तुरंत दबोच लिया गया। उसके तीनों साथी विपिन, ललित और विशाल को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घटनास्थल से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, लूटी गई एक्टिवा स्कूटी और ₹1 लाख की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने ₹1.5 लाख लूटे थे, जिसमें से ₹1 लाख बरामद हुए हैं। स्कूटी और कैश लूटे थे यह वारदात 18 नवंबर को हुई थी, जब विपिन कुमार के नौकर शेर मोहम्मद चक्की से प्लॉट की ओर नीले रंग की स्कूटी से जा रहा था। स्कूटी की डिग्गी में ₹1.5 लाख रुपये रखे थे। इसी दौरान चार बदमाशों ने उसे घेरकर स्कूटी और नकदी लूट ली थी। विपिन कुमार ने इस संबंध में परीक्षितगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश यश सैनी पर सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसके तीनों साथियों पर भी एक-एक मुकदमा पहले से चल रहा है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने वारदात की योजना पहले से बनाई थी और लूट के बाद लगातार ठिकाने बदलकर छिप रहा था।
https://ift.tt/ydRBCna
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply